आयोजित खेल
“खेलो बनारस”2021 की रोचक पहल खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेलों को ग्रामीण युवक एवं युवतियों से जोड़ना है। इस पहल के उद्देश्यों को पूर्ण करने का दायित्व जिला युवा कल्याण विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी द्वारा उठाया गया है।यह खेलमहिला तथा पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन खेलों में प्रतिभागी दो आयु वर्गों (11 वर्ष से 16 वर्ष तक तथा 16 वर्ष से ऊपर) में प्रतिभाग करेंगे।
विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले खेल-
- ग्राम पंचायत स्तर पर - एथलेटिक्स-दौड़ 100, 200, 400 और 800 मीटर,ऊंची कूद एवं लंबी कूद, कुश्ती।
- न्याय पंचायत स्तर पर -एथलेटिक्स-दौड़ 100, 200, 400 और 800 मीटर,ऊंची कूद एवं लंबी कूद, कुश्ती (ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों के मध्य ), कबड्डी, खो-खो।
- विकास क्षेत्र स्तर पर - एथलेटिक्स
-दौड़ 100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर।
-चक्का फेंक,भाला फेंक एवं गोला फेंक।
-ऊंची कूद एवं लंबी कूद।,कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो,भारोत्तोलन(न्याय पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों /टीमों के मध्य)।
- जनपद स्तर पर - एथलेटिक्स
-दौड़ 100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर।
-चक्का फेंक,भाला फेंक एवं गोला फेंक।
-ऊंची कूद एवं लंबी कूद।,कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो,भारोत्तोलन(विकास क्षेत्र स्तर पर विजेता खिलाड़ियों /टीमों के मध्य)।